• ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 जून को हुए मैच के दौरान चोटिल हुए थे धवन
  • चोट के बावजूद उन्होंने मैच में 109 गेंद पर 117 रन बनाए थे

खेल डेस्क. भारतीय ओपनर शिखर धवन वर्ल्ड कप 2019 के बाकी बचे मैचों से बाहर हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 जून को हुए मैच के दौरान उन्हें बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी। इसी चोट की वजह से अब वे वर्ल्ड कप के बाकी मैच भी नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लेंगे। धवन के बाहर होने पर पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए निराशा जताई, साथ ही पंत पर गैरजरूरी दबाव नहीं बनाने के लिए कहा।

गंभीर ने कहा- निराश हूं

गौतम गंभीर ने लिखा, ‘इस बात को जानकर निराशा हुई कि शिखर धवन अब वर्ल्ड कप के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे, वे काफी अच्छा खेल रहे थे। मैं आपके साथ हूं, भाई आप चिंता मत करो, दुनिया यहीं पर खत्म नहीं हो जाती। ऋषभ पंत को ढेर सारी बधाई, मेरा आग्रह है कि हमें ऋषभ पर गैरजरूरी दबाव नहीं बनाना चाहिए।’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में लगी थी चोट

धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान कूल्टर नाइल की गेंद लग गई थी। उन्होंने चोट के बावजूद 109 गेंद पर 117 रन की पारी खेली थी। हालांकि, वे पूरे मैच में फील्डिंग करने नहीं उतरे थे। उनकी जगह रविंद्र जडेजा ने फील्डिंग की थी। इसके बाद वे तीन मैचों के लिए बाहर हो गए थे और पाकिस्तान के खिलाफ भी नहीं खेल सके थे। उनकी जगह पंत को स्टैंड बाई में शामिल किया गया था। जिसके बाद वे पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड पहुंच गए थे। पंत ने सिर्फ पांच वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने चार पारियों में 23.25 की औसत से 93 रन बनाए हैं। 36 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है।

‘मध्य जुलाई तक मैदान में नहीं उतर सकते धवन’

धवन की चोट के बारे में टीम इंडिया के फिटनेस ट्रेनर शंकर बासु ने बताया, ‘विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद पता चला है कि शिखर मध्य जुलाई तक मैदान में नहीं उतर सकते हैं। इसलिए हमने उन्हें विश्वकप से बाहर करने का फैसला किया और पंत को उनकी जगह लेने के लिए बीसीसीआई से आग्रह किया।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here