• 16 जून को भारत के खिलाफ पाकिस्तान हार गया था
  • मैच में सानिया के पति शोएब मलिक खाता खोले बगैर आउट हो गए थे

खेल डेस्क. वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की हार के बाद टीम के खराब प्रदर्शन का गुस्सा पाकिस्तानी फैंस ने सानिया मिर्जा पर भी निकाला था। इस मैच में शोएब मलिक शून्य पर आउट हो गए थे और फैंस को गुस्सा इस बात पर आ रहा था कि इतना महत्वपूर्ण मैच होने के बाद भी वे मैच की पिछली रात को 2 बजे तक बीवी-बच्चों के साथ होटल में मजे कर रहे थे। इसी बात को लेकर लोगों ने सानिया को भी ट्रोल किया था।

इस मामले में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर सानिया का बचाव किया है और उनको निशाना बनाने वाले लोगों को चुप रहने की नसीहत दी है। शोएब ने कहा, ‘किसी की फैमिली पर उंगलियां उठाने का हक आपको किसने दिया। वो अपने पति से मिलने आई थी और खाना खा रही थी।’

सानिया को बताया बदकिस्मत महिला

शोएब ने सानिया को बदकिस्मत महिला बताते हुए कहा- ‘वो कुछ भी कर लें, बिना किसी वजह के उन्हें भारत या पाकिस्तान से आलोचना सुनने को मिल ही जाती हैं। अगर वो अपने पति के साथ खाना खाने गई हैं, तो क्या जुर्म कर दिया उन्होंने। वो कौन सा सुबह को 6 बजे बैठे हुए थे। पहले जब बेचारी ने पाकिस्तानी से शादी की थी तो भी उन्हें वहां से काफी सुनना पड़ा था, अब पाकिस्तान जब मैच हार गया तो भी लोग उन्हें निशाना बना रहे हैं।’

लोगों से पूछा- उंगलियां उठाने का हक किसने दिया?

फैंस को नसीहत देते हुए शोएब ने आगे कहा, ‘मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि आप किसी की फैमिली पर उंगलियां कैसे उठा सकते हैं। सिर्फ इसलिए कि आपके पास सोशल मीडिया है, आपको ये अधिकार नहीं मिल जाता। वो शोएब की बेगम है, उनका एक बच्चा भी है, वो दो महीने से उससे नहीं मिली थी, वो सिर्फ अपने पति से मिलने आई थी और खाना खा रही थी।’

परफॉर्मेंस नहीं देने से सानिया का क्या कनेक्शन?

शोएब ने आगे बताया कि ‘वे दोनों ठहरे भी अलग-अलग होटल में थे और परफॉर्मेंस नहीं देने से सानिया का क्या कनेक्शन है? अगर उसने खाना खा भी लिया, तो उसने ये थोड़ी ना कहा था कि अच्छा मत खेलना। मुझे उसके लिए बहुत दुख हो रहा है। इस बात की मनाही थोड़ी ना है कि अगर कल मैच है तो आप बाहर नहीं जा सकते। आप रात को 12 बजे तक बाहर जा सकते हैं। ये बेहद बेवकूफाना है। किसी की फैमिली या बेगम के बारे में बात करने का आपको कोई हक नहीं है, फिर चाहे वो हिंदुस्तानी हो या पाकिस्तानी हो।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here