Mandatory Credit: Photo by Shutterstock (10310867g) United States President Donald J. Trump makes remarks in the Rose Garden of the White House on expanding health coverage options for small businesses and workers. President Donald Trump Press Conference, Rose Garden, Washington DC, USA - 14 Jun 2019

 

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 13 करोड़ अमेरिकी डॉलर कीमत वाले मानवरहित अमेरिकी निगरानी ड्रोन विमान को मार गिराए जाने के बाद ईरान पर सैन्य हमला कर देने को शुक्रवार को मंज़ूरी दे दी, लेकिन हमला करने से पहले ही फैसला पलट दिया. यह जानकारी समाचारपत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने दी. ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, फैसले में शामिल या जानकारी रखने वाले वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू में रडार तथा मिसाइल बैटरियों जैसे कुछ ठिकानों पर सैन्य हमले की मंज़ूरी दे दी थी. अधिकारियों ने यह भी कहा कि यह हमला शुक्रवार को सूर्योदय से ठीक पहले होना था, ताकि ईरानी सेना तथा नागरिकों को कम से कम खतरा हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here