शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी पर उनके ड्राइवर की पत्नी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
अमर उजाला पर छपी खबर के अनुसार, मंगलवार को वह वकीलों के साथ सआदतगंज कोतवाली पहुंची और तहरीर दी।
इसमें डरा-धमका कर दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया। डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा ने इंस्पेक्टर सआदतगंज को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
प्रभारी निरीक्षक सआदतगंज बृजेश यादव के मुताबिक पीड़ित महिला का आरोप है कि रिजवी अकसर यतीमखाने में ही रहते थे।
वहीं, पास में बने सर्वेंट क्वार्टर में ड्राइवर को परिवार संग रहने की जगह दी थी। करीब पांच साल पहले रिजवी ने उसके पति को गाड़ी लेकर बाहर जाने का कहा।
उसके जाने के बाद रात करीब 10 बजे रिजवी सर्वेंट क्वार्ट पहुंचे और दुष्कर्म करने के साथ ही अश्लील वीडियो बना लिया।
विरोध करने और पुलिस से शिकायत करने पर बच्चों समेत पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
इस घटना के बाद रिजवी अक्सर उसके साथ शारीरिक शोषण करने लगे। महिला ने अपने पति को इसकी जानकारी दी।
जब उसके पति ने रिजवी के घर जाकर इसका विरोध किया तो उसकी पिटाई की और धमकी देकर भगा दिया।
उधर, वसीम रिजवी का कहना है कि ड्राइवर की पत्नी का आरोप बेबुनियाद है।
कई साल से मुझे आतंकी संगठनों व कुरान को लेकर दिए गए बयानों पर धमकी मिल रही है।
वहीं ड्राइवर भी कुछ विरोधियों से मिला हुआ था और उन्हें मेरे हर कदम की जानकारी देता था। उसके मोबाइल फोन की जांच में संदिग्ध नंबरों पर बातचीत के डिटेल मिले हैं।
इसके बाद उसे बीते 11 जून को नौकरी से निकालकर मकान भी खाली करवा लिया था। इसलिए बदनाम करने साजिश रची है।